Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुलिस ने शहर में नॉइस पॉल्यूशन को रोकने के लिए मॉडिफाइड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया। साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस ने ये कार्रवाई उन लोगों पर की जो अपनी बाइक का साइलेंसर मॉडिफाइड करवाकर तेज आवाज करते थे। इससे लोगों, खासकर बुजुर्गों को भी काफी परेशानी हो रही थी। Andhra Pradesh
Read Also: सुल्तानपुरी इलाके में सिलेंडर फटने से भरभराकर गिरा मकान,एक की मौत,एक घायल
विशाखापत्तनम पुलिस ने नॉइस पॉल्यूशन को रोकने के लिए ऐसे 181 मॉडिफाइड साइलेंसरों पर बुलडोजर चलाया। इस मामले पर विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर शंका ब्रत बागची ने कहा, हमने 181 मॉडिफाइड साइलेंसरों को खत्म कर दिया, जो शहर में इस्तेमाल हो रहे थे और जो बहुत ज्यादा नॉइस पॉल्यूशन कर रहे थे। इससे बहुत से बुजुर्गों को परेशानी हो रही थी।
Read Also: दिल्ली-NCR में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दी जानकारी
बागची ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, तीन साल की जेल हो सकती है और 10 हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस हमेशा के लिए कैंसल और वाहन को सीज कर लिया जाएगा।
