ICC Cricket World Cup 2023:रन मशीन क्विंटन डिकॉक के पांच पारियों में तीसरे शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को मुंबई में बांग्लादेश को 149 रन से हराकर वनडे विश्व कप 2023 में अपना आक्रामक अभियान जारी रखा।जीत के लिए 382 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने में लड़खड़ाती दिखी बांग्लादेश की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई। हालांकि महमुदुल्लाह के शतक ने हार के अंतर को काफी हद तक कम जरूर किया।बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फैन:हमें काफी उम्मीदें थीं। हम खास तौर से बांग्लादेश से मैच देखने आए थे। टॉस हारकर बांग्लादेश ने आत्मविश्वास खो दिया। मैच देखना मजेदार था लेकिन हमें दुख है कि हम मैच हार गए और संभवत: विश्व कप से बाहर हो गए।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के फैन:बांग्लादेश ने पहले तो बॉलिंग बहुत खराब की, वो एक तो इंटरनेशनल लेवल की बॉलिंग नहीं थी। उसके बाद बैटिंग में बांग्लादेश ने निराश किया, विकेट तो गिरे लेकिन एवरेज लेकर चलते, ऐसा भी नहीं हुआ, विकेट गिरते रहे। बांग्लादेश को तमीम इकबाल जैसे बैट्समैन की जरूरत है, जो उनकी पूरी टीम में एक भी नहीं है। थोड़ा बहुत तंजीम अहमद ने प्रभावित किया और लिटन दास ने इस वर्ल्ड कप में प्रभावित किया है। बाकी बांग्लादेश में थोड़ा पेशेंस में कमी है, टेंपरामेंट की कमी और सच बात तो ये है कि बहुत प्रैक्टिस की जरूरत है बांग्लादेश को इंटरनेशनल लेवल पर।द वर इंफीरियर टीम, उनके जीतने का पहले ही लग रहा था। उनके बॉडी लैंग्वेज से, सब तरह से लग रहा था कि साउथ अफ्रीका विन करेगा और बस ठीक है, उनके पास बढ़िया बॉलर है साउथ अफ्रीका के पास में। बांग्लादेश के बॉलर में भी ऐसे इतना दम नहीं था, तो पहले से ही वो रिजल्ट क्लियर था कि बांग्लादेश बुरी तरह से हारेगा।
Read also-दशहरे पर लंबी छुट्टियों का फायदा उठा सैर-सपाटे पर निकले लोग, ऊटी में पहुंच रहे सामान्य से ज्यादा पर्यटक
ये वनडे विश्व कप इतिहास में रनों के लिहाज से बांग्लादेश की तीसरी सबसे बड़ी हार भी रही।दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को सभी डिपार्टमेंट में पछाड़ दिया। बांग्लादेश ने काफी कोशिश की लेकिन बोर्ड पर स्कोर इतना ज्यादा था कि वह लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के फैन:हम पहले भी यहां थे और दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में 800 रन बनाते हुए देखना शानदार है। डेथ ओवरों की गेंदबाजी में थोड़ा काम करने की जरूरत है। हम यहां बहुत अच्छा समय बिता रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के फैन:हमने वास्तव में इसका मजा लिया और हम खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं और वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी इस लय को बरकरार रख सकें।बांग्लादेश की मौजूदा विश्व कप टूर्नामेंट में ये लगातार चौथी हार है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अब पांच मैचों में चार जीत दर्ज की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
