बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत आए दिन अपनी लव स्टोरी को लेकर सुर्खियों में रहती है, इससे पहले अभिनेत्री आदिल खान दुर्रानी संग अपनी शादी की सुर्खियों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। हाल ही में राखी ने आरोप लगाया था कि आदिल उन्हें धोखा दे रहे हैं। राखी ने पैपराजी के सामने कहा था कि मेरे पास इसका रिकॉर्ड है कहते हो न मीडिया मे क्यों आती हो, घर की बात बाहर क्यों बताती हो, घर की बात घर मे ही रखें, घर में रहकर मुझे फ्रिज में नही जाना है. विवाहित महिला की तरह मै भी अपने अधिकार के लिए लडूंगी। Angry Rakhi Sawant,
आगे राखी सावंत ने कहा कि आदिल उस लड़की का साथ देता है इसलिए वो बहुत विश्वास से कहती है कि वह मुझे छोड़कर उससे शादी करेगा. इसलिए आदिल ने मुझसे शादी छिपाने के लिए कहा, दरअसल राखी और आदिल की कोर्ट मैरिज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक और खबर सामने आई थी कि राखी और आदिल ने कुछ महीने पहले चुपके से शादी कर ली थी।
Read also:- स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पहली पुण्य तिथि पर देश ऐसे याद कर रहा…..
वहीं राखी सावंत ने दावा किया है कि आदिल सब कुछ छोड़कर मेरे पास वापस आ गया है। राखी ने कहा कि आज मे बहुत खुश हूं। मेरा आदिल मेरी जिन्दगी मे वापस आ गया। सबको छोड़ छाड़ के कहने पर राखी से लड़की के बारे मे पूछने पर राखी ने झूमते हुए कहा कि “ऐसी छत्तीस आएंगी और छत्तीस जाएंगी” राखी बीवी है मुझे मालूम है बीवी का पावर सबसे ज्यादा होता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
Angry Rakhi Sawant,
