AAP पार्षदों के साथ अन्याय हुआ, हमारी पार्टी उन्हें न्याय देगी -विनोद तावड़े

Chandigarh Mayor Election 2024: बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने सोमवार को कहा कि बीजेपी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के साथ ‘अन्याय’ हुआ है।पीटीआई वीडियो से विनोद तावड़े ने कहा कि आम आदमी पार्टी का झूठ और धोखा सामने आ गया है।विनोद तावड़े ने कहा कि नेहा, पूनम और गुरचरण काला पर दबाव डाला गया था। इससे पहले, पूनम और नेहा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाने का वादा किया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसा नहीं किया।

Read also- छठी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए CM केजरीवाल,समन को बताया गैर-कानूनी

ये घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब बीजेपी नेता मनोज सोनकर ने हाल ही में हुए मेयर चुनावों में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले चंडीगढ़ के मेयर पद से इस्तीफा दे दिया।आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के पाला बदलने से ये तय है कि अब जब भी नए मेयर पद के लिए चुनाव होंगे तो बीजेपी का पलड़ा भारी होगी।

विनोद तावड़े, महासचिव, बीजेपी: जो पूनम दीदी हैं, नेहा दीदी हैं या गुरचरण हों, तीनों ने अपने मुंह से बात बताई है कि हमको दवाब से ले गए पूनम दीदी और नेहा दीदी को जो आश्वासन दिया था मेयर का तो उनको दोनों को दिया नहीं। ये आम आदमी पार्टी जो झूठ फरेब की जो कहानी है न वो कल एक्सपोज हो गई। और मुझे लगता है कि आप ने जबरदस्ती सबको उठवाया कहीं एक रिसॉर्ट में बंद करवाया किसी से बात नहीं की फोन छीन लिए ये सब आपने किया। और वो क्या था अब आपका और आम आदमी पार्टी कांग्रेस का अलायंस केजरीवाल जी ने तोड़ दिया उसके बाद वहां के लोगों की मानसिकता बदली। तो ये पॉलिटिकल डेवलपमेंट है। इतना समझना चाहिए और इसलिए मुझे लगता है कि उन पर वहां अन्याय हुआ भाजपा में हम उन पर न्याय करेंगे और उनकी सक्षमता के अनुसार उनको काम में जोड़ेंगे।”

(SOURCE PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *