हरियाणा- पांच राज्यों में हुए चुनावों के नतीजे आने में कुछ ही समय शेष है। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा की जीत का दावा किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए बयान कि देश से नफरत मिटाना और मोदी को हराना ही मेरा मकसद है। इस पर भड़कते हुए विज ने कहा कि इनके पास मोदी विरोध के सिवा कोई एजेंडा ही नहीं है ये देश को कैसे विकसित करेंगे?
राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा है कि सत्ता में आये तो पूरे देश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेंगे, इस पर विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ना नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी! वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा ने कहा कि हरियाणा में इवेंट मैंनेजमेंट कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है, इस पर विज ने हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके राज में आखिरी व्यक्ति तक लाभ मिल रहा है, अब हुड्डा साहब को क्या नज़र नहीं आ रहा ये नहीं पता ! वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के गिरफ्तार होने पर इस्तीफा दें या नहीं, आम आदमी पार्टी के इस बयान पर भी विज ने कहा कि औरों को तो ये कहते थे कि करप्शन के केस जिसके भी खिलाफ दर्ज़ हैं उन्हें जेल में डालना चाहिए तो क्या अपने लिए रूल चेंज करोगे, लेकिन एक देश एक कानून!
Read Also: LPG Price Hike: आज से बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम… दिल्ली से मुंबई तक हो गया इतना महंगा
पांच राज्यों में चुनाव हो चुके है जिसके नतीजे कुछ ही समय में आ जाएंगे। तीन दिसंबर को नतीजे भी आ जाएंगे कि कहाँ पर कौन सी सरकार बन रही है। सभी पार्टी के नेता अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जीत का दावा करते हुए कहा कि जो पोल के नतीजे आ रहे है। उसमें तो सभी जगह भाजपा को बढ़त दिखाई जा रही है जिससे लगता है कि सब जगह भाजपा जीतेगी!
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस का राज रहा इन्होंने तो एक बार नहीं सोचा हमारे बाद जो भी देश आज़ाद हुए हैं वो विकसित हो चुके हैं लेकिन ये सोच भी नहीं सके सिर्फ मोदी ने ये सोचा है और इस पर काम करना शुरू किया है! वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि सत्ता में आए तो पूरे देश में स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करेंगे इस पर विज ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी !
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

