(कृष्ण बाली): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस हाईकमान को हुड्डा की शिकायत पर कहा की कांग्रेस तो अब टुकड़े-टुकड़े पार्टी हो चुकी है। विज ने केजरीवाल के ट्वीट पर भी पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार को खत्म करने वाले थे। लेकिन केजरीवाल पर अब दूसरों से भी ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप है। आप के विधायक से लाल डायरी मिलने पर विज ने कहा कि केजरीवाल को लाल डायरी पढ़नी चाहिए, जो केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते थे, आज वो भ्र्ष्टाचार मिटाने वालो के साथ लड़ रहे है। Haryana News Hindi,
केजरीवाल ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को कहा कि वो छोटे कान्हा की तरह है जैसे कान्हा ने बचपन ने बड़े-बड़े राक्षसों का वध किया था इसी तरह छोटी आप बड़ी शक्तियों से लड़ रही है। जिस पर अनिल विज ने कहा कि वो सपने में लड़ रही होगी। बाहर तो कोई लड़ाई नजर नही आ रहा जिन मुद्दों को लेकर इन्होंने अपने संगठन बनाया कि भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, लोक पाल बनायेगें उसके खिलाफ तो लड़ते हुए नजर नहीं आ रहे बल्कि इनके ऊपर तो दूसरों से भी ज्यादा आरोप लग रहे है।
सुरजेवाला ने आलाकमान से शिकायत करते हुए कहा कि हुड्डा कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे है जिस पर विज ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह बिखर रही है। कभी शैलजा, कभी किरण चौधरी बोलते है तो कभी सुरजेवाला बोलते है कांग्रेस अब टुकड़े टुकड़े हो चुकी है।अनिल विज ने इस दौरान शायराना अंदाज में कहा कि इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहा गिरा कोई वहा गिरा, बहते हुए आंसू रुक न सके, कोई यहा गिरा कोई वहा गिरा।
Read also: प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर को हरियाणा गवर्नमेंट की तरफ से बड़ी मिली राहत
अमरिंदर सिंह के भाजपा जॉइन करने पर विज बोले कि कैप्टन का भाजपा में शामिल होना अच्छी बात है सबको अच्छी तरह से मालूम हो गया है कि इस राष्ट्र को नंबर1 पद पर भाजपा ही लेकर जा सकती है। ऐसे में अच्छा है अगर वो भी सहयोग कर रहे है।
अमानतुल्ल्हा से लाल डायरी मिली थी जिसमे करोड़ो का हिसाब किताब है जबकि उनकी सालाना आय 4 लाख है विज ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल को लाल डायरी पढ़नी चाहिए लेकिन वो तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वालो से लड़ रहे है ईडी की लड़ाई लड़ रहे है पुलिस के खिलाफ लड़ रहे है इनकम टैक्स के खिलाफ लड़ रहे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
