अमन पांडेय : अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी कर बुरी तरह मुश्किलों में फंस गए हैं। हिंदूवादी संगठन, सत्ता पक्ष के साथ ही उनकी पार्टी भी उनसे नाराज है। इसी बीच यूपी के कासगंज में अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को 5 जूते मारने वाले को 5100 का इनाम दिया जाएगा।
रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा की गई टिप्पणी से हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश है. उनके खिलाफ तमाम हिंदू संगठन लामबंद होकर विरोध कर रहेहैं. इसी क्रम में कासगंज में भूपेश शर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जूते मारने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। भूपेश शर्मा और संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेश पाठक ने आज कार्यकर्ताओं के साथ कासगंज एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
Read also:- एक दूसरे के हुए अथिया-राहुल, सुनील शेट्टी ने बेटी की शादी में बांटी मिठाइयां
बयान के बाद अखिलेश यादव नाराज
सूत्रों का कहना है कि मानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव बेहद नाराज हैं। इस संबंद में कल समाजवादी पार्टी की ओर से प्रेस वार्ता भी की जा सकती है। अखिलेश के साथ ही पार्टी के कई विधायक मौर्य के इस बयान से खुद को खुद को अलग रख रहें हैं। कई विधायकों ने फोन पर अखिलेश से इस संबंध में बात की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
