AP Liquor Scam: आंध्र प्रदेश के कथित रूप से 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने हैदराबाद के पास एक फार्महाउस से बुधवार को 11 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। एक आधिकारिक सूत्र ने ये जानकारी दी।सूत्र ने बताया कि आरोपी वरुण पुरुषोत्तम ने इस घोटाले में अपनी भूमिका ‘स्वीकार’ की और महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किया, जिसके बाद छापेमारी की गई और छिपे हुए नकदी भंडार का पता चला.AP Liquor Scam
Read also-Earthquake in Russia: रूस में शक्तिशाली भूकंप! सेवेरो-कुरिल्स्क जिले में तेज झटके
उसने बताया कि पुरुषोत्तम की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआईटी ने छापेमारी की और हैदराबाद के बाहरी इलाके स्थित फार्महाउस से 11 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। ये हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है और इसमें मुखौटा कंपनियां बनाने, रिश्वतखोरी और राजनैतिक संरक्षण के पहलू शामिल हैं.AP Liquor Scam
Read also- कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, शिवपुरी में राहत और बचाव के काम में मदद के लिए बुलाई गई सेना
एक अन्य सूत्र ने बताया कि टीम हाल में की गई छापेमारी के दौरान उजागर हुए वित्तीय लेनदेन और राजनैतिक संबंधों पर बारीकी से नजर रख रही है जिससे इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां और जब्ती होने की संभावना है।पुलिस के अनुसार, ये कथित शराब घोटाला युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की पिछली सरकार के दौरान 2018 से 2024 के बीच हुआ था.AP Liquor Scam
			