अमन पांडेय : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेटिसशिप के अवसर देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रदेश के 74 वें स्थापना दिवस उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर गोमतीनगर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में कहा कि हमारी सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर प्रदेश के स्नातक किए हुए करीब साढे सात लाख युवाओं को अगले एक वर्ष में सीएम अप्रेंटिस योजना का लाभ देने जा रही है।
बता दें कि अभी तक इस अप्रेंटिशिप का लाभ सिर्फ तकनीकी विषयों से जुड़े युवाओं को ही मिल रहा था लेकिन अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को कंपनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने का अवसर देनें होंगे, साथ ही इन युवाओं को अप्रेंटिस भत्ता भी मिलेगा।
Read also: दिल्ली दंगा: स्कूल हिन्दू का था इसलिए उसपर हमला किया गया- कोर्ट
सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार का फायदा अब बीए, बीएसी और बीकॉम करने वाले यवाओं को भी मिलेगा उनहोंने कहा कि अगले वर्ष में साढे़ सात लाख यवाओं को इस योजना के साथ जोड़ा जाएगा। सीएम अप्रेंटिसशिप योजना के तहत किसी भी उस संस्थान में जहां 30 से अधिक कार्मिक काम कर रहे है, वहां कंपनी को निश्चित संख्या में छात्रों को अवसर देना होगा और उसके एक निश्चित मानदेह के रूप में भत्ता केंद्र और राज्य सरकार उन संस्थाओं को उपलब्ध करवाएगी। इस नई स्कीम को राज्यपाल की मौजूदगी में शुरू किया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
