लद्दाख: पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा पर महीनों से चल रहे भारत-चीन में तनाव के बीच आज भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पैंगोंग सो लेक के दक्षिणी हिस्से वाले फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने एलएसी पर वर्तमान स्थिति और सेना की तैयारियों का भी जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल नरवणे आज सुबह 8:30 पर फॉरवर्ड इलाके में पहुंचे।
जिसके बाद उन्होंने उद्धमपुर स्थित नॉर्दन कमांड के XIV कॉर्प्स के सैनिकों से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख बुधवार शाम को ही नई दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
लेह-लद्दाख का उनका यह दौरा एक दिन का ही है। इस बारे में सेना ने ट्वीट करके जानकारी दी कि सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने रेचिन ला समेत फॉरवर्ड इलाकों का दौरा किया और खुद से एलएसी के वास्तविक हालातों का जायजा लिया।
सेना ने आगे कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स और अन्य स्थानीय कमांडरों ने हमारी सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
