Jammu Kashmir News: सेना ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अजस इलाके में कई स्थानीय निवासियों को उनके वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई सैन्य कर्मियों को बचाने की उनकी कोशिशों के लिए सम्मानित किया।समारोह में ब्रिगेडियर 03 सेक्टर विपुल कुमार और कई दूसरे सैन्य अधिकारी शामिल हुए।कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई ने कई सैनिकों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
Read also-जीएसटी ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ है, इसकी वजह से हर किसी को परेशानी हो रही है- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को खराब मौसम और खराब दृश्यता के बीच एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से चार सैन्य कर्मियों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सेना के अतिरिक्त बलों के पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया।उन्होंने रस्सियों का उपयोग करते हुए घायल सैनिकों को निकालने के लिए सेना के कर्मियों के साथ काम किया।सेना ने निवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की।एक अधिकारी ने कहा, “ये घटना चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी सेना और स्थानीय लोगों के बीच के रिश्ते को दिखाती है।”
Read also-जलवायु परिवर्तन को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, गेहूं, चावल की में फसल में गिरावट का अनुमान
केशर शाह, निवासी, बांदीपोरा- जैसे ही सुना हम मौके पर पहुंचे वहां पर आर्मी की व्हीकल नीचे गई थी खाई में पूरा। तो वहां पर बंदे एक यहां पर थे दूसरे वहां पर थे सारे बेहोश थे। हम घर से गाड़ियां लाई बंदे मौके पर कोई नहीं था। आर्मी का भी कोई नहीं था। हमने इनको गाड़ियों में भरा फिर हॉस्पिटल ले गए। जितना हमसे हो सका हमने कोशिश की जान बच जाए सबकी।”