जीएसटी ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ है, इसकी वजह से हर किसी को परेशानी हो रही है- कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

GST is 'Gabbar Sitaraman Tax:

GST is ‘Gabbar Sitaraman Tax: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गुरुवार को जीएसटी को ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ करार दिया और कहा कि इस जटिल कर प्रणाली के कारण देश के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खेड़ा ने कहा, “जीएसटी ‘गब्बर सीतारमण टैक्स’ है। इसकी वजह से सभी को परेशानी हो रही है। इस टैक्स से चीजें आसान होनी चाहिए थीं, लेकिन इसके उलट हो रहा है।कांग्रेस ने गुरुवार को जीएसटी को लेकर केंद्र पर हमला करने के लिए अलग-अलग शहरों में मीडिया ब्रीफिंग की और मांग की कि मोदी सरकार आने वाले बजट में इस बात पर गौर करे कि इस टैक्स ने आम आदमी को सबसे ज्यादा कैसे प्रभावित किया है।

Read also-जलवायु परिवर्तन को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, गेहूं, चावल की में फसल में गिरावट का अनुमान

पवन खेड़ा, कांग्रेस नेता- गब्बर सीतारमण टैक्स (जीएसटी), अब ये गब्बर सीतारमण टैक्स इसलिए है कि आप पूरे देश में किसी दुकानदार से बात कीजिये, किसी उपभोक्ता से बात कीजिये तो जीएसटी से वो त्रस्त हैं। जीएसटी का नुकसान पूरे देश के मध्यम वर्ग को भी हो रहा है, निम्न वर्ग को भी हो रहा है, व्यापारी वर्ग को भी हो रहा है। जिस टैक्स को सरल होना था, वो टैक्स सबसे कठिन टैक्स बन चुका है।”

Read also-Haryana News: CM नायब सिंह सैनी ने की हरियाणा में नवनियुक्त पटवारियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा

सवाल- मोदी को कायर कहा आपने? जवाब- “तो हैं ही कायर, अगर कायर नहीं होते तो पिछले 11 साल में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते, ऐसा होता है क्या? बिना टेली प्रांप्टर के मुंह नहीं खुलता। किसानों को दिल्ली में आने नहीं देते, नौजवान के प्रदर्शन से डर जाते हैं, संसद में बैठते नहीं हैं, तो कायर नहीं तो और क्या हैं।”

          (Source PTI )

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *