Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी पर हमले के छह साल पुराने मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया दरअसल पुलिस के मुताबिक वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था साइबर सेल की मदद से उसे कैथल के आरकेएसडी कॉलेज के पास से दबोचा गया।थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरमीत पहले भी पुंडरी में एक पुलिसकर्मी पर हमले के केस में 8 महीने जेल में रह चुका है। यूनिवर्सिटी केस में फरार चल रहे दो अन्य आरोपी छत्रपाल और विकास की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, छत्रपाल डॉन्की लगाकर अमेरिका भाग चुका है और उसके खिलाफ एलओसी जारी की गई है।
Read also- विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष बोले- ये भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति
क्या था मामला- यह मामला 4 नवंबर 2019 का है, जब यूनिवर्सिटी के रत्नावली कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट चेतन्य की कैथल के बालू गांव के दीप से कहासुनी हो गई थी। चेतन्य का आरोप है कि दीप ने जान से मारने की धमकी दी दीप अपने दो साथियों के साथ नरहरि हॉस्टल पहुंचा और चेतन्य पर गंडासी व बिंडे़ से हमला कर दिया। चेतन्य किसी तरह जान बचाकर पुलिस चौकी पहुंचा।
आरोप है कि कुछ देर बाद दीप और उसके करीब 20-25 साथी चौकी में घुस आए और चेतन्य पर दोबारा हमला किया। पुलिसकर्मी ने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन आरोपियों ने चौकी में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं। अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अभी भी फरार हैं।