Arunachal: अरुणाचल के पूर्व CM नबाम तुकी ने दिया कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

Arunachal: Former Arunachal CM Nabam Tuki resigns from the post of state president of Congress. Arunachal Politics news in hindi, CM Nabam Tuki

Arunachal: अरुणाचल (Arunachal) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने आगामी लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) और विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ये जानकारी पार्टी के ही एक नेता के द्वारा शनिवार 9 मार्च को दी गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी के तीन विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद तुकी ने शुक्रवार 8 मार्च को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) को अपना इस्तीफा भेजा।

Read Also: Madhya Pradesh: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, सचिवालय में आग लगाने में ठहराया बीजेपी को जिम्मेदार

प्रदेश कांग्रेस महासचिव ग्यामर ताना ने दी जानकारी

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस (Congress) महासचिव ग्यामर ताना ने कहा, विधायकों को दूसरे राजनैतिक दलों में जाने से नहीं रोक पाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री (Former chief minister) ने नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्वी सियांग जिले के मेबो से छह बार के विधायक लोम्बो तायेंग बीजेपी (Bjp) में शामिल हो गए। पिछले महीने कांग्रेस (Congress) के दो और विधायकों–निनोंग ईरिंग और वांगलिन लोवांगडोंग ने भी बीजेपी (Bjp) का दामन थाम लिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *