Madhya Pradesh: कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, सचिवालय में आग लगाने में ठहराया बीजेपी को जिम्मेदार

Madhya Pradesh: Congress targets BJP, holds BJP responsible for setting fire to secretariat, madhya pradesh ke bhopal ke ballabh bhavan me lagi bhishan aag in hindi news, Jeetu Patwari

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने शनिवार 8 मार्च को राज्य सचिवालय भवन में लगी आग के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। मध्य प्रदेश राज्य सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल पर शनिवार यानी 9 मार्च की सुबह आग लग गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

Read Also: Bengaluru: सबसे तेज ‘मेड इन इंडिया’ राउटर का लॉन्च देश के लिए गौरव की बात है-अश्विनी वैष्णव

CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे कुछ सफाई कर्मचारियों ने वल्लभ भवन – जैसा कि सचिवालय भवन को आधिकारिक तौर पर जाना जाता है, भवन में धुआं देखा, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सतर्क कर दिया गया।

आज बीजेपी भ्रष्टाचार की पर्याय बन गई है-जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार की पर्याय बन गई है। पांच बार लगातार वल्लभ भवन को जलाना गया। आज तक एक बार भी आग का कारण नहीं पता चला। कागज क्या जले, कितना नकुसान हुआ, क्या कारण थे इसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला है। ये कहना गलत नहीं है कि वल्लभ भवन को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आग लगाई है। अभी हम जा रहे हैं उमंग सिंघार और मैं वल्लभ भवन जा रहे हैं। क्या-क्या जले हैं सरकार नहीं बताएंगी इसलिए ये हमे ही देखना होगा।

Read Also: UP: बीजेपी ने ‘पीडीए’ परिवारों के अधिकार छीन लिए हैं-अखिलेश यादव

सरकार फाइलों को डिजिटलाइज क्यों नहीं रखती है-उमंग सिंघार

मध्य प्रदेश के विपक्ष नेता उमंग सिंघार का कहना है कि पिछले 18 साल से भारतीय जनता पार्टी का यहीं काम है, जब भी चुनाव आते हैं उन्हें अपने भ्रष्टाचार को दबाना होता है तो वल्लभ भवन किन प्रकरण से आग लगती है बहाने खोजे जाते हैं। सरकार क्यों नहीं इन सब चीजों को डिजिटलाइज रखती है। क्यों सरकार फाइलों में काम करती है। अगर फाइलें डिजिटलाइज़ होंगी तो फाइलें सुरक्षित रहेंगी और सच्चाई रिकार्ड में रहेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *