Arvind Kejriwal Judicial Custody: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।बता दे कि दिल्ली के सीएम को आबकारी नीति घोटाले मामले में 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को बढा दिया है। अरविंद केजरीवाल को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईडी ने कोर्ट में पेश किया था।
Read Also: KALKI 2898 AD: महाभारत से शुरू होकर तबाही पर अंत, कल्कि फिल्म ने दिया भविष्य का संदेश…
हाईकोर्ट में सीएम केजरीवाल ने दी थी चुनौती – दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को हाईकोर्ट में अपनी सीबीआई गिरफ्तारी को चुनौती दी थी. इस पर कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा था। इस मामले में सीबीआई को 7 दिनों ही भीतर जवाब देना है। हाईकोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल के वकील का पास दो दिन के भीतर यदि कोई प्रत्युत्तर हो तो दाखिल कर सकते हैं. कोर्ट ने दलीलें सुनने के लिए मामले को 17 जुलाई तक के लिए को सूचीबद्ध किया है।
ईडी ने कही ये बात – ईडी ने ये आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आबकारी नीति का मसौदा तैयार करने और शराब लाइसेंस के बदले रिश्वत मांगने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एजेंसी ने ऐसा दावा किया है। आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी जिसका इस्तेमाल आप ने गोवा और पंजाब चुनाव में किया था ।
Read Also: ‘विजय दिवस’ के पूरे हुए 25 साल, कारगिल में बाइक रैली का किया गया आयोजन
21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी – प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। तब से वे न्यायिक हिरासत मे है। लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को फौरी राहत देते हुए 10 मई को प्रचार के लिए 21 दिन की न्यायिक हिरासत दे दी थी। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर कर दिया था।