Asia Cup: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली ने दुबई में एशिया कप मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाने से इनकार करने पर चल रही बहस को दरकिनार कर दिया, लेकिन कहा कि आतंकवाद केवल भारत और पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खत्म होना चाहिए.Asia Cup Asia Cup
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सात विकेट से जीत हासिल की। सोशल मीडिया पर इस मैच के बहिष्कार करने की मांग की जा रही थी।दुर्गा पूजा उत्सव से पहले अपना ब्रांड ‘सौरज्ञ्य’ लांच करते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘सबसे अहम है कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए, केवल भारत और पाकिस्तान में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में। आपने बहुत सी चीजें होते देखी हैं, इसे भी रुकना चाहिए। लेकिन खेल नहीं रुक सकते। दुनिया भर में आतंकवाद रुकना चाहिए.Asia Cup
Read also- Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने किया का दौरा
रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने शानदार जीत दर्ज की और पिछले एक दशक में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पर अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन मैच के बाद का माहौल विवादों से घिरा रहा।पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.Asia Cup
पाकिस्तान ने इसे ‘खेल भावना के विरुद्ध’ बताते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। गांगुली ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।उन्होंने कहा कि आपको सूर्यकुमार यादव से पूछना होगा, उन्हें जवाब देना होगा। मैं बहुत दूर हूं, अपने कपड़ों के ब्रांड को लॉन्च कर रहा हूं। उन्होंने भी इसका जवाब दे दिया है। हर किसी की अपनी बात होती है, बस। क्रिकेट की बात करें तो गांगुली ने कहा कि वो भारत-अफगानिस्तान मैच देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान कहीं से अब टक्कर देने वाली टीम नहीं है। मैं ये बात पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं, क्योंकि मैंने उनकी टीम को देखा है। इस टीम में वैसा स्तर नहीं है.Asia Cup
उन्होंने कहा कि भारत क्रिकेट में पाकिस्तान और एशिया कप की किसी भी टीम से बहुत आगे है। एक-दो दिन तो ऐसे होंगे जब उन्हें हार मिलेगी, लेकिन ज्यादातर दिन भारत सबसे अच्छी टीम ही रहेगी।पूर्व कप्तान ने ये भी माना कि उन्हें इस एकतरफा मुकाबले से कोई हैरानी नहीं हुई। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मैंने जो देखा उससे मैं हैरान नहीं हूं। मैंने पहले 15 ओवर के बाद मैच देखना बंद कर दिया। फिर मैंने मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैनचेस्टर सिटी (इंग्लिश प्रीमियर लीग में) मैच देखना शुरू कर दिया।
Read als0-Swachh Bharat Abhiyan: स्वच्छता से सेवा अभियान को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई मुकाबला नहीं रहा। हम पाकिस्तान को ऐसी टीम के रूप में देखते हैं जिसमें वकार यूनिस, वसीम अकरम, सईद अनवर और जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ी थे। लेकिन आज के पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है, ये अब बिलकुल अलग है। कोई मुकाबला नहीं है। मैं भारत को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका या अफगानिस्तान के साथ खेलते देखना पसंद करूंगा। गांगुली ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान में अब कोई मुकाबला है। हम इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते रहते हैं और पिछले पांच सालों से हर तरह की ‘हाइप’ बिखर गई है। ये एकतरफा मुकाबला रहा है।