एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023;मेजबान भारत ने रविवार को चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच में मलेशिया पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की। कार्थी सेल्वम ने हॉकी चैंपियनशिप के पहले क्वार्टर के आखिर में हरमनप्रीत सिंह के पास पर फील्ड गोल करके भारत को बढ़त दिला दी।
हार्दिक सिंह ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत यानि 32वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके घरेलू टीम की बढ़त दोगुनी कर दी, जिससे मलेशियाई खिलाड़ी काफी दबाव में आ गए।
कप्तान हरमनप्रीत ने 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर मलेशिया की परेशानी बढ़ा दी। गुरजंत सिंह ने 53वें मिनट में अपने फील्ड गोल से स्कोर 4-0 कर दिया, इससे पहले जुगराज सिंह ने अगले मिनट में एक और गोल करके स्कोर पूरा कर दिया। भारतीय कोच क्रेग फुल्टन ने भारत के बचाव के तरीके पर खुशी जाहिर की और वे संतुष्ट भी दिखे कि भारत ने कई फील्ड गोल किये।
Read also-अभिनेत्री कंगना रनौत के नए लुक सोशल मीडिया पर हुए वायरल
भारतीय मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा कि धैर्य के साथ ही खेल पर कब्ज़ा बनाए रखना और खेल की गति को कंट्रोल करना भारत के लिए काम आया। “मुझे लगता है कि मैच में धैर्य जरूरी है, कि हम कोई भी मैच फर्स्ट हाफ में नहीं जीत सकते हैं हमें धैर्य चाहिए और वो आज टीम ने पूरी दिखाई कि अगर हमारे गोल नहीं हो रहे हैं तो बॉल हमारे पास है, हम गेम का टेंपो ठीक कर रहे हैं तो गोल खुद ब खुद आएंगे, तो धैर्य का था हमारा सबसे ज्यादा और फील्ड गोल हुए हमारे तो काफी अच्छा रहा हमारा आज का मैच।”) भारत का अगला मुकाबला सोमवार को पिछली बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया से होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

