5 महीने से सैलरी का इंतजार कर रहे माली भड़के,हड़ताल पर बैठे

 Ghaziabad Mali Protest- गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ठेके पर रखे गए माली हड़ताल पर हैं हड़ताल कर रहे मालियों का आरोप है कि पिछले 5 महीने से इन्हें तक सैलरी नहीं मिली जिसकी वजह से घर में खाने पीने की दिक्कत आ गई है ।यह माली अब धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं यह भूखे प्यासे काम करते हैं उसके बाद भी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने ठेकेदार की अभी तक करीब 8 महीने की पेमेंट नहीं की अब ठेकेदार भी अपने पास से पैसे दे दे कर के थक चुका है यही वजह है कि माली लगातार आंदोलन कर रहे हैं और स्वर्ण जयंती पार्क का कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया है…Ghaziabad Mali Protest

Rrad also –अभिनेत्री कंगना रनौत के नए लुक सोशल मीडिया पर हुए वायरल

स्वर्ण जयंती पार्क में काम करने वाले दर्जनों माली का कहना है कि हमें सैलरी देने के लिए आजकल आजकल करते रहते हैं लेकिन पैसा नहीं दिया जाता माली कर्ज में डूबते जा रही हैं उधार राशन लेकर खा रहे हैं मकान का किराया नहीं गया है बच्चे बीमार हैं तो उनका इलाज नहीं हो पा रहा है।

लेकिन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपने ठेकेदारों को समय से पेमेंट नहीं कर रहा है जिसकी वजह से इस तरह की दिक्कत है लगभग गाजियाबाद के सभी ठेकेदार प्राधिकरण की पैसे ना देने की नीति से परेशान हैं और यही वजह है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में कोई ठेकेदार काम करने के लिए तैयार नहीं है।

 Rrad also –सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पीने के अनगिनत फायदे,जानिए

वही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण अपनी आर्थिक तंगी का रोना रोता है लेकिन जो पार्कों को स्वच्छ और साफ रखते हैं उनकी क्या गलती उन्हें तो समय मेहनत मजदूरी का पैसा मिलना चाहिए मगर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के पत्थर दिल अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *