Assam: असम पुलिस ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए असम–पश्चिम बंगाल की सीमा पर श्रीरामपुर (गोसाईगांव) में बर्मी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की। ये कार्रवाई कोकराझार के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नुमाल महत्ता के नेतृत्व में की गई। Assam:
Read Also: अहमदाबाद में ‘दृश्यम’ शैली में व्यक्ति की हत्या, पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार
पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक (नंबर एमएच 12 एमवी 3914) को रोका, जो दूसरे राज्य से अवैध माल लेकर असम आ रहा था। जांच के दौरान ट्रक से 12,000 पैकेट बर्मा में बनी सिगरेट बरामद हुईं, जिन्हें अंदर छिपाकर लाया जा रहा था।मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान उत्तराखंड के रहने वाले जुल फिकार और रबार खान के रूप में हुई है।Assam:
Read Also: हिमाचल के ऊँचाई वाले इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी, स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खुशी की लहर
एसएसपी नुमाल महत्ता ने बताया कि ये कार्रवाई अवैध व्यापार और सीमा पार तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश कर रही है, जो विदेशी सिगरेट की सप्लाई में शामिल हैं।Assam:
