UP Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुर और साली ने मिलकर एक युवक को ठग लिया। ससुर और साली ने युवक से 11 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। UP Crime:
Read Also: ग्रुप ए समीक्षा – भारत के दबदबे से पाकिस्तान जल्द हुआ बाहर
मामले के अनुसार, ससुर ने अपने दामाद से पैसे ठगने के लिए बहुत ही चतुराई भरपूर तरीके इस्तेमाल किया, जिसमें साली भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक युवक के ममेरे ससुर ने पहले अपने किसी परिचित से दामाद को जमान खरीदने के लिए मनाया। ससुर ने 20 लाख में डील फाइनल करवा दी। जिसके बाद दामाद ने 11 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिए थे और बाकी की रकम जमीन की रजिस्ट्री के बाद देने को कहा। लेकिन जब जमीन पर मकान का निर्माण कार्य शुरू हुआ तब पता चला कि वो जमीन किसी और की है।
Read Also: होली आ गई, फ्री सिलेंडर कब आएगा? मुफ्त गैस सिलेंडर योजना के खिलाफ आप का प्रदर्शन
पुलिस के मुताबिक युवक ने अपनी साली और ममेरे ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, विस्तृत जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।