Education Minister Atishi– दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को केंद्र को पत्र लिखकर उसे दिल्ली सरकार की तरफ से वित्तपोषित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 12 कॉलेज में पायी गई ‘अनियमितता’ से की जानकारी दी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार ने कई गंभीर अनियमितताओं और प्रक्रियागत चूक पर गौर किया है, जिनका संबंध सार्वजनिक खजाने के सैकड़ों करोड़ रुपये से है।’’ मंत्री ने कहा कि ये कॉलेज सीधे डीयू से संबंद्ध हैं, इसलिए वे कोष के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को लेकर दिल्ली सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं हैं।
Read also-बॉबी का कमबैक: 5 साल तक घर बैठे बॉबी के करियर को सलमान ने बदला, आश्रम ने दी किक
आतिशी ने सुझाव दिया कि 12 कॉलेज को आपस में मिलाकर इन्हें दिल्ली सरकार के अधीन लाया जा सकता है या केंद्र उन्हें पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले सकता है और उस स्थिति में दिल्ली सरकार उन्हें पैसा देना बंद कर देगी। इस मामले में फिलहाल विश्वविद्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
pti
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
