बॉबी का कमबै‍क: 5 साल तक घर बैठे बॉबी के करियर को सलमान ने बदला, आश्रम ने दी किक

फिल्म एनिमल रिलीज के तर्ज पर है. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म तमाम कारणों से चर्चा में है. एक जहां इसे अबतक का सबसे वॉयलेंस फिल्म करार दिया जा रहा है, तो वहीं फिल्म की अमेजिंग कास्टिंग को देखकर भी फैंस हैरान है. खासकर बॉबी देओल को इस अवतार में शायद ही किसी फैन ने इमैजिन किया होगा. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट का मानना है कि यह फिल्म बॉबी के करियर ग्राफ को एक नई दशा-दिशा दे सकती है.

 उनका करियर ग्राफ क्या रहा ?

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1995 में आई राज कुमार संतोषी की फिल्म बरसात से की थी. टि्विंकल खन्ना के ऑपोजिट नजर आने वाले इस एक्टर को उनकी स्टाइलिंग और डांस की वजह से फैंस के बीच खूब सराहा गया था. बॉबी का नाम उस वक्त मोस्ट स्टाइलिश एक्टर की लिस्ट में शुमार था. डेब्यू के बाद से लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे बॉबी का करियर 2002 तक स्मूथ रहा. जहां उन्होंने गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, बादल, बिच्छु, हमराज, चोर मचाए शोर जैसी फिल्मों में विविधरंगी किरदार से फैंस को एंटरटेन करते रहे.

बॉबी अपने इस सफल एक्टर के फेज को जमकर इंजॉय भी कर रहे थे. इसी बीच 2004 के बाद से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी. 2013 तक उनकी झोली में लगातार फ्लॉप फिल्में गिरती रहीं. एक वक्त ऐसा भी आया कि कई डायरेक्टर व प्रोड्यूसर्स उन्हें कास्ट करने से कतराने लगे थे. फिर ऐसा भी फेज था, जहां वो लगभग 5 साल तक बिना काम के रहे. 2017 में सलमान खान की फिल्म रेस 3 से बॉबी ने वापसी की थी.

Read also- उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 15 मजदूर रांची पहुंचे

कितने सालों तक बिना काम के रहे बॉबी

बॉबी लगभग 5 साल तक बिना काम के रहे. बॉबी के करीबी दोस्त और जाने-माने डायरेक्टर अनिल शर्मा उनके करियर पर बात करते हुए बताते हैं, ‘देओल परिवार में मेरा सबसे प्यारा बॉबी ही है. हमने साथ काम किया है और मैं क्या पूरा देश उसके टैलेंट और पोटेंशियल से वाकिफ है. वो कहते हैं न, हमारी इंडस्ट्री बहुत क्रूर है. चढ़ते सूरज को सलाम करने पर यकीन करती है. मैंने बॉबी संग कितने प्रोजेक्ट्स को लेकर डिसकस किया था, लेकिन कोई भी प्रोड्यूसर पैसे लगाने को तैयार नहीं था.

हम दोनों के लिए ही वो वक्त सही नहीं था. मैंने उसे उसे करियर के लो पॉइंट पर देखा है, लेकिन मुझे यकीन था कि वो फाइटर है और उससे जरूर निकलेगा. वो लगभग पांच साल तक घर पर बैठा रहा था. अपना ध्यान भटकाने के लिए क्रिकेट और डीजे का भी काम करता था. परिवार हमेशा उसके साथ खड़ा रहा. आज देखो, एनिमल में क्या कमाल दिख रहा है. ट्रेलर आते ही बॉबी को कॉल कर मैंने कहा कि भाई अब तो तेरे सितारे बुलंदियों पर होने वाले है. यह फिल्म गेम चेंजर होगी.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *