Ajmer Train Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में पटरियों पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। रेल आधिकारियों ने मंगलवार को ये जानकारी दी।उन्होंने कहा कि मालगाड़ी सीमेंट के ब्लॉकों से टकराई, जिनका वजन लगभग 70 किलो था। गनीमत रही कि कोई भी हादसा नहीं हुआ।
Read also- जम्मू में सियासी सरगर्मी तेज, सांसद इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक मिली अंतरिम जमानत
कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश – उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने रविवार को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए थे।घटना फुलेरा-अहमदाबाद खंड पर वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के साराधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच हुई।फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।ये घटना कानपुर में एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश के एक दिन बाद सामने आई
Read also- इस्लामी मर्द क्यों रखते हैं लाल और नांरगी दाढ़ी, क्या है इसके पीछे का राज ?
फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक…बड़ा हादशा टला
इस घटना के बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘कुछ बदमाशों ने रविवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में पटरी पर सीमेंट के दो ब्लॉक रख दिए, जिन्हें एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. लेकिन कुछ अप्रिय नहीं हुआ.’ यह घटना फुलेरा-अहमदाबाद ट्रैक पर सरधना और बांगड़ स्टेशनों के बीच में घटिक हुई।
