Australia Playing 11 vs India 1st T20:ऑस्ट्रेलिया कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा भारत में पांच टी20 मैच खेलने का मौका ऐसी चीज है। जिसे लेकर हम निश्चित रूप से उत्साहित हैं।हम आज बातचीत करेंगे और उनसे पूछेंगे कि वे कैसा कर रहे हैं, पहला मैच खेलने के लिए हम पर कोई दबाव नहीं होगा, लेकिन टी20 विश्व कप के ज्यादा दूर नहीं होने की वजह से वो जाहिर तौर पर पूरी सीरीज में खेलेंगे। मुझे लगता है कि ये सब शुरू होने से पहले हमें लगभग 10-11 गेम मिले हैं, चाहे वो कल हो या पूरी सीरीज लेकिन आप निश्चित रूप से ट्रैविस को खेलते हुए देखेंगे।
Read also-गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा, अपनी पुरानी टीम KKR से जुड़े
वनडे विश्व कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड के भारत के खिलाफ खेलने की संभावना है, आगामी टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने ये जानकारी दी।वेड ने कहा कि हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन वो अगले साल टी20 विश्व कप के मद्देनजर आने वाले सभी खेलों में शामिल होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
