Ayodhya Accident : उत्तर प्रदेश के अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर गुरुवार भोर करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थाना पूराकलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास अयोध्या दर्शन के लिए आ रही बोलेरो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूराकलंदर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची.Ayodhya Accident Ayodhya Accident
Read also- शांति योजना को लेकर संशोधित दस्तावेज अमेरिका को सौंपेगा यूक्रेन
यह घटना पुरकलंदर पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास तड़के सुबह करीब पांच बजे हुई।(Ayodhya Accident ) जिला अस्पताल के डॉक्टर अजय चौधरी के अनुसार, चार घायल यात्रियों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है और चार का इलाज चल रहा है। सभी की हालत स्थिर है।घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Read also-महाराष्ट्र में ईडी-एटीएस ने ठाणे में संदिग्ध आतंकी वित्तपोषण मामले में संयुक्त छापेमारी की
सीएम योगी ने अयोध्या में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।Ayodhya Accident Ayodhya Accident
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
