खरगे बोले- केसीआर सरकार ने तेलंगाना को कर्ज में डुबोया, पैसों की कमी के कारण योजनाएं बंद हुईं

(प्रदीप कुमार): कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज तेलंगाना में कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर झूठ बोलते हैं। केसीआर ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार ने तेलंगाना को कर्ज में डुबोने का काम किया है। पैसों की कमी के कारण कई योजनाएं बंद हो गई हैं। तेलंगाना के मेडक में एक विशाल जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा तेलंगाना की जनता से किए गए अनेक झूठे वादों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि केसीआर ने कहा था कि मैं दलित मुख्यमंत्री बनाऊंगा। फिर उन्होंने कहा कि दलित राज नहीं कर सकते और स्वयं मुख्यमंत्री बन गए। केसीआर ने कहा था कि हर घर को एक नौकरी देंगे, फिर विधानसभा में उस बात से ही इंकार कर दिया। केसीआर ने कहा था कि धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और उसका अच्छा दाम दिया जाएगा। यह भी कहा कि पोडू पट्टे दिए जाएंगे। केसीआर ने दलितों को कम से कम तीन एकड़ जमीन देने का वादा किया था। मगर केसीआर ने अपने वादों को नहीं निभाया।

Read also-दिल्ली में बारिश से तापमान में गिरावट; हवा हुई थोड़ी साफ, राहत की सांस!

खरगे ने आगे कहा कि तेलंगाना के मेडक जिले की जनता से इंदिरा गांधी जी और सोनिया गांधी जी को बहुत प्रेम मिला है। इंदिरा गांधी जी ने भी क्षेत्र को बीएचइएल, डीआरडीओ, एयरफोर्स एकेडमी जैसे राष्ट्रीय संस्थान दिए। बड़े-बड़े कारखाने खोले, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला। इंदिरा गांधी जी ने जो कहा-वो करके दिखाया, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने क्षेत्र को कुछ नहीं दिया।बीआरएस सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए खरगे ने कहा कि केसीआर और उसके परिवार ने तेलंगाना को लूटने का काम किया है। मुख्यमंत्री केसीआर फार्म हाउस में रहते हैं और जनता से नहीं मिलते। केसीआर सिर्फ अमीरों और माफियाओं से मिलते हैं। बीआरएस सरकार ने आरआरआर, धरणी पोर्टल और कालेश्वरम जैसे प्रोजेक्टों में भ्रष्टाचार किया। वर्ष 2014 में तेलंगाना एक सरप्लस बजट वाला प्रदेश था। तेलंगाना में बहुत पैसे थे। लेकिन आज तेलंगाना के ऊपर पांच लाख साठ हजार करोड़ रुपए का कर्ज हो गया है। बच्‍चों की स्कॉलरशिप, किसानों की सहायता, दलित बंधु स्कीम, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, गृह लक्ष्‍मी जैसी योजनाएं पैसों की कमी होने के कारण बंद हो गई हैं।
रायथु बंधु योजना पर चुनाव के दौरान रोक लगाने की चुनाव आयोग की कार्रवाई पर केसीआर सरकार के आधारहीन आरोपों का पुरज़ोर खंडन करते हुए खरगे ने कहा कि केसीआर सरकार के मंत्री हरीश राव ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। केसीआर सरकार के दुष्प्रचार से तेलंगाना की जनता को आगाह करते हुए खरगे ने कहा कि केसीआर के आरोप झूठ हैं, जनता को केसीआर की बातों में नहीं आना चाहिए। मुख्यमंत्री केसीआर कांग्रेस पर आरोप लगाकर, लोगों को भड़काने के लिए झूठ बोल रहे हैं कि रायथु बंधु योजना में किसानों को मिलने वाले पैसे को कांग्रेस ने रोका। चुनाव के दौरान यह रोक चुनाव आयोग ने लगाई है। कांग्रेस चाहती थी कि लाभार्थियों को पैसा हस्तांतरित किया जाना चाहिए, लेकिन केसीआर सरकार ने ऐसा नहीं किया। कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है।भाषण के आखिर में कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना में कांग्रेस की गारंटियां गिनाईं और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर यह सभी वादे पूरे किए जाएंगे। तेलंगाना में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।जनसभा में कांग्रेस के महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल और अनेक वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *