B for Bidi B for Bihar: बिहार के लोगों को ‘बीड़ी’ से जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश बिहारियों का अपमान- PM मोदी

B for Bidi B for Bihar, Kerala Congress Tweet , Bihar Controversy , Rahul Gandhi Yatra , PM Narendra Modi Bihar , Voter Rights , Bihar NDA , Bihar Elections , PM Narendra Modi Bihar Full Form ,

B for Bidi B for Bihar: पीएम मोदी ने बिहार के लोगों की तुलना कथित तौर पर ‘बीड़ी’ से करने के लिए सोमवार को कांग्रेस की आलोचना की और इसे “बिहारियों का अपमान” करार दिया।उन्होंने कहा कि राज्य के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटकों को करारा जवाब देंगे। कांग्रेस की केरल इकाई के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया था, क्योंकि इसमें “बिहार को बीड़ी से जोड़ा गया था। हालांकि यह पोस्ट बाद में हटा दिया गया था.B for Bidi B for Bihar

Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमृतसर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

यह पोस्ट केंद्र सरकार की तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी नीति पर लक्षित था। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया. कांग्रेस नेता कहते हैं कि ‘बीड़ी’ और बिहार का नाम ‘बी’ से शुरू होता है। यह राज्य और उसकी जनता का सरासर अपमान है। वे आने वाले दिनों में कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगियों को करारा जवाब देंगे।मोदी ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस पर उनके शासनकाल में कथित कुशासन के लिए निशाना साधा.B for Bidi B for Bihar

मोदी ने विपक्ष पर राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार उन्हें बाहर करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार ने आरजेडी और कांग्रेस के कुशासन के कारण बहुत कष्ट झेला है। वे राज्य का विकास पचा नहीं पा रहे हैं। माताएं और बहनें चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब देंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने देश के विकास, सुरक्षा और संरक्षा में हमेशा अहम भूमिका निभाई है.B for Bidi B for Bihar

Read also- Srinagar: जम्मू-कश्मीर में फल उत्पादकों ने दी सरकार को हड़ताल की चेतावनी, वजह जान चौंक जाएंगे आप

आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं पर केवल अपने परिवार की चिंता करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह (मोदी) ‘‘सबका साथ, सबका विश्वास’’ में भरोसा करते हैं।उन्होंने कहा कि मोदी का मूल-मंत्र गरीबों का साथ देना है। पीएम मोदी ने बताया कि किसानों के हित में केंद्र ने ‘राष्ट्रीय मखाना बोर्ड’ के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अब तक गरीबों को चार करोड़ पक्के मकान दिए जा चुके हैं और तीन करोड़ और बनाए जा रहे हैं.B for Bidi B for Bihar

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *