Babri Controversy: उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद विध्वंस (छह दिसंबर, 1992) की बरसी पर शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।गाड़ियों की चेकिंग और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और अधिकारियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।Babri Controversy
अयोध्या में चार दिसंबर से ही सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। राम मंदिर के पक्ष में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है।अयोध्या के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।
Read also-नई US सुरक्षा रणनीति पर सियासी घमासान, जयराम रमेश का मोदी सरकार पर ‘बेवफा’ वाला वार
होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, ढाबों और शहर में आने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।मंदिर परिसर और दूसरी संवेदनशील जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।वाराणसी में, एडीसीपी (काशी जोन) सरवन टी. ने कहा कि कई सिक्योरिटी एजेंसियां जरूरी ट्रांजिट पॉइंट्स पर चेकिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा, “वाराणसी में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।Babri Controversy Babri Controversy Babri Controversy
वाराणसी रेलवे स्टेशन और वाराणसी सिटी स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस चेकिंग कर रही है।उन्होंने कहा कि अस्सी घाट और नमो घाट समेत बड़े घाटों पर डॉग स्क्वॉड और एंटी-सैबोटेज टीमों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।ड्रोन यूनिट भी हवाई निगरानी कर रही हैं, जबकि सभी संदिग्ध गाड़ियों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है।Babri Controversy Babri Controversy Babri Controversy
Read also-Seema Antil Punia : एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता सीमा पूनिया पर 16 महीने का प्रतिबंध
प्रयागराज में, एसएसपी मनीष शांडिल्य ने कन्फर्म किया कि पूरे जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है।उन्होंने कहा, “प्रयागराज में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सभी पुलिसवाले अलर्ट पर हैं। हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं और जो कोई भी फेक न्यूज फैलाता हुआ पाया जाएगा, उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इंटेलिजेंस यूनिट भी अलर्ट पर हैं।
