बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, छत पर सो रहे 11 साल के बच्चे पर किया हमला

cm yogi, bahraich, chandoli, Wolf attack, Wolf bahraich, bahraich wolf attack"

Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है.हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर रोज किसी न किसी पर हमला कर रहा है कभी बुजर्गों को तो मासूम को हर रोज अपना शिकार बना रहे हैं. रविवार रात भेडिए ने बहराइच के महसी में पिपरी मोहन गांव में एक बच्चे को निशाना बनाया. भेड़िए ने छत पर सो रहे 11 साल के बच्चे पर हमला किया.और जब चीख -पुकार मची तो भेडिया भाग गया लेकिन बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया.

Read also- बीच सड़क पर कफन ओढ़ कर लेटना युवक को पड़ा भारी, वायरल वीडियो देख एक्शन में UP पुलिस

आपको बता दें कि माता – पिता का कहना है कि उस बच्ची के साथ  उनका बेटा घर की छत पर रिश्तेदारों के साथ सो रहा था, तभी भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया।ये बहराइच में भेड़िये का ताजा हमला था। भेड़ियों ने यहां पिछले दो महीने में आठ लोगों की जान ले ली है। वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ा है। उनका कहना है कि एक भेड़िया अब भी उनकी पकड़ से बाहर है

Read also-आप हर दिन खाने में इतने ग्राम खा रहे है प्लास्टिक, WWF की रिपोर्ट ने किया खुलासा

भेड़िये के हमले की पहली घटना 17 जुलाई को हुई थी। भेड़िये ने एक साल के बच्चे पर हमला किया था। तब से हर चार-पांच दिन में भेड़ियों के हमले हो रहे हैं।वन विभाग का कहना है कि सभी हमले लंगड़ा भेड़िया कर रहा है जबकि वही गांव वालों का कहना है कि जिस तरह से भेड़िया लगातार हमला कर रहा है ऐसा लगता है क्षेत्र में कई और भेड़िए घूम रहे हैं। इतने हमले कोई एक भेड़िया नहीं कर सकता।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *