ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। बजरंग पुनिया ने मुलाकात को औपचारिक बताया।
मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूनिया को लाखों युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। तो जवाब में बजरंग पुनिया ने भी मुलाकात और सहयोग के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। मुलाकात के बाद पुनिया ने कहा कि उन्होंने आठ 10 साल तक छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस की है और पहले भी दिल्ली के लिए ही खेलते रहे इसलिए मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात के लिए पहुंचे थे।
Read Also अयोध्या की तिरंगा यात्रा में शामिल हुए मनीष सिसोदिया
बजरंग पुनिया ने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में योगदान या फिर मेंटॉर और बनने को लेकर कोई भी बातचीत से इनकार किया। पुनिया ने कहा कि अभी वो रेलवे के साथ हैं और उन्हीं के मुताबिक काम करेंगे। हालांकि पुनिया के साथ मुलाकात के लिए पहुंचे सतपाल पहलवान ने कहा कि अभी टारगेट 2024 है पर वो हर जिम्मेदारी के लिये तैयार है।
दिल्ली में खेलों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बना रही है। इसके अलावा युवाओं को प्रेरणा देने के लिए देश का मेंटॉर कार्यक्रम भी चला रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

