बांग्लादेश सरकार ने यात्रियों की आवाजाही के लिए भारत के साथ लगी सीमा को 31 मई तक के लिए बंद कर दिया है। भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हालांकि, सीमाओं के पार माल की आवाजाही जारी रहेगी। भारत में फंसे बांग्लादेशी नागरिकों को बेनापोल, अखौरा, बुरीमारी दर्शन, हिली और सोनमसजीद के माध्यम से आने दिया जाएगा। भारत के साथ लगी सीमाएं 26 अप्रैल से बंद हैं जिसे 8 मई को फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था।
इस बीच, चीन ने ढाका को बांग्लादेश के लिए अपने टीके की ‘आपूर्ति‘ रखने में सहयोग का आश्वासन दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार रात विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत में घोषणा की कि चीन बांग्लादेश को अपने टीके की 6 लाख अतिरिक्त खुराक उपहार के रूप में उपलब्ध कराएगा। डॉ. मोमेन ने चीन से बांग्लादेश में टीकों के सह–उत्पादन के लिए पहल करने का अनुरोध किया।
बांग्लादेश में शनिवार को देश में 38 मौतें और 1028 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ मरने वालों की संख्या 12,348 हो गई है। नमूना सकारात्मकता दर 8.41 प्रतिशत थी जबकि वसूली दर शनिवार को 92.65 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

