Onion Price Hike: टमाटर के बाद ,प्याज़ के दाम छूने वाले है आसमान, होंगे इतने महंगे, जानिए प्याज़ का भाव

(आकाश शर्मा)-Onion Price Hike:-देश आज कल सब्जियों के बढे़ दाम से परेशान है, टमाटर, अदरक तो पहले ही 150 से 200 रुपए प्रति किलो बिक रहा था। अब प्याज के दाम भी देश के लोगो की चिंताए बढ़ाने वाली है। क्योकि महाराष्ट्र के लासलगांव की प्याज मंडी में प्याज के दाम बढ़ गए हैं। लासलगांव प्याज की बड़ी मंडियों में से एक है और यहां से पूरे देश में प्याज भेजा जाता है।

कितना बढ़ेगा प्याज का भाव?
प्याज की खुदरा कीमतें लगभग 30 रुपये प्रति किलो अभी बेचीं जा रही हैं। लेकिन, सितंबर की शुरुआत तक 60-70 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने संभावना जतई जा रही है।

Onion Crisis Reveals How Little the Government Can Do When the Chips Are  Down

शनिवार को लासलगांव की कृषि बाजार समिति में हुई नीलामी में प्याज की रोजाना की औसत बाजार कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि पिछले सप्ताह की तुलना में 500 रुपये तक की बढो़तरी दर्ज की गई है। पिछले हफ्ते बाजार भाव 1600-1700 रुपये था, जो अब 500 रुपये बढ़कर 2100-2200 रुपये तक पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने बफर जारी किया है जिसके परिणामस्वरूप प्याज की कीमत में 200 रुपये की गिरावट हो गई जिससे किसानों को नुकसान हुआ।

Read also-Mobile Blast: ब्रांडेड मोबाइल फोन के उड़े परखच्चे, हादसे में घायल रियल एस्टेट कारोबारी ने दर्ज कराई FIR

प्याज की आवक कम होने और प्याज की मांग बढ़ने के कारण प्याज की कमी हो गई है, जिसके परिणामस्वरूप खुदरा बाजार में प्याज की कीमत बढ़ रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *