बांग्लादेश में फैली अशांति और हिंसा के बीच ढाका से दिल्ली पहुंचे भारतीय वर्करों, सुनाई आपबीती

Bangladesh border, BSF, india Bangladesh border, Bangladesh violence, Sheikh Hasina, Bangladesh interim government, Bangladesh protest, bangladesh crisis, Bangladesh violence, Bangladesh,

Bangladesh Hinsa: बांग्लादेश में फैली अशांति और हिंसा (Bangladesh Hinsa)  के बीच बुधवार देर रात भारतीय कामगार ढाका से दिल्ली पहुंचे। वतन वापस लौटे कामगारों ने आपबीती सुनाई और बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर बात की। मानस चक्रवर्ती नाम के वर्कर ने कहा कि उधर (बांग्लादेश) माहौल तो अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि हम लोगों को जो गेस्ट हाउस में रखा था

Read also- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बरसेंगा बदरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मानस चक्रवर्ती ने आगे बताया कि उसमें जो हसीना का पार्टी था. उधर उसका राष्ट्रपति का पॉलिटिकल कनेक्शन था। तो पहले पत्थर फेंका गया। गेस्ट हाउस में हमला हो गया। कम से कम 1000 आदमी लेकर, हम लोग कुल 37 भारतीय थे उस गेस्ट हाउस में। उसमें पत्थर मारा और फिर हमला किया।

Read also –कांग्रेस ने विनेश फोगाट का बचाव करने में विफल रहने पर BJP सरकार पर साधा निशाना

एक और वर्कर विनोद ने कहा कि वहां (बांग्लादेश) की हालत अभी बहुत क्रिटिकल है। वहां तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अभी थाने में आग लगा दी। एक भी पुलिस काम नहीं कर रही है। तो भी है जनता ही काम कर रही है। बांग्लादेश में शेख हसीना के सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उथल-पुथल मची हुई है। जगह-जगह तोड़फोड़, हिंसा, लूटपाट और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाने के लिए चुना गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *