फिरदौस अहमद ने लोगों से कहा कि वे आज के इस दिन को मनाए और वोट डाले। उन्होंने कहा कि आज का दिन बांग्लादेश के लिए बहुत खास दिन है।मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।300 में से 299 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। एक उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से एक सीट पर चुनाव बाद में होगा।चुनाव में 27 राजनैतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवारों के अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षा बलों के 7.5 लाख से अधिक सदस्यों को तैनात किया गया।चुनाव आयोग ने कहा कि उसे उम्मीद है कि नतीजे आठ जनवरी की सुबह से आना शुरू हो जाएंगे।
Read also-हिंसा के बीच बांग्लादेश में मतदान जारी, 17 पोलिंग बूथ आग के हवाले, शेख हसीना ने वोट डालकर की भारत की तारीफ
बांग्लादेश में आज सुबह उत्सव का माहौल नजरल आया। जब बड़ी संख्या में मतादाता मतदान केद्रों पर वोट डालने पहुंचे। बता दें कि आज बांग्लादेश संसद की 300 सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया ।वोट करने के दौरान वोटरों में खासा उत्साह नजर आ रहा है । चुनाव के परिणाम 8 जनवरी को आने की उम्मीद है। चुनाव में किसी प्रकार की हिंसा न हों इसके लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

