बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक ने कर्जों की ब्याज दर में की 0.25 प्रतिशत कटौती

Bank of India- UCO Bank: Bank of India, UCO Bank cut loan interest rates by 0.25 percent, Bank of India, Bank of India RBLR, Bank of India rate cut, UCO Bank, UCO Bank rate, UCO Bank new RBLR, lending rates, RBI repo rate cut, RBI rate cut, RBLR, Repo Linked Rate, Bank of India, UCO Bank, UCO Bank RBLR, Bank of India RBLR

Latest News: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने बुधवार 9 अप्रैल को रेपो दर में कटौती किए जाने के कुछ घंटों के ही भीतर ऋण की दरों में 0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती करने की घोषणा कर दी। सार्वजनिक क्षेत्र के इन बैंकों के इस फैसले से उनके मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को फायदा होगा।

Read Also: Delhi Weather : दिल्ली-NCR में दो दिन तक होगी झमाझम बारिश, गर्मी के कहर से मिलेगी राहत

दूसरे बैंकों की तरफ से भी जल्द ही इसी तरह की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने शेयर बाजारों को अलग-अलग दी गई सूचनाओं में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से अल्पकालिक ऋण दर (रेपो दर) में कटौती किए जाने के बाद ऋण दर में ये संशोधन किया गया है। कटौती के बाद बैंक ऑफ इंडिया की नई रेपो आधारित ऋण दर (आरबीएलआर) पहले के 9.10 प्रतिशत से घटकर 8.85 प्रतिशत हो गई है। नई दर बुधवार से ही प्रभावी हो जाने की घोषणा बैंक ने की।

Read Also: राहुल गांधी को पता नहीं है कि वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोलना है और क्या नहीं- रविशंकर प्रसाद

इस बीच यूको बैंक ने कहा कि उसने रेपो संबद्ध दर को घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है। नई दर गुरुवार से लागू होगी। इसके पहले आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर 6.0 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *