Bank Robbery: देश में जितनी ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है, उतनी ही क्राइम भी बढ़ती जा रही है। अब एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आई है, जहां एक बैंक में 14 लाख की लूट हुई है।
Read Also: आम आदमी की जेब पर बढ़ा बोझ, आज से महंगा हुआ अमूल दूध का दाम
बता दें, बिहटा मनेर रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक बड़ी लूट की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार यानी की आज 3 जून को एक हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस आया और सभी कर्मचारियों को बाथरूम में बंद करके जमकर लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद दोषी हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए। बिहटा थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।
Read Also: हीटवेव की वजह से कारोबार पर असर, दुकानदार हुए परेशान
बताया जा रहा है कि इस घटना में अपराधियों ने लगभग 14 लाख रुपये की नकदी लूटकर भाग गए। बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि लूट हुई है। लूट की रकम क्या है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। रकम का मूल्यांकन किया जा रहा है। मामले की जांच अभी भी जारी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के बाद बिहटा रोड पूरी तरह से सील कर दिया गया है और पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter