Banswara: पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में विकास कार्यो का उद्घाटन-शिलान्यास किया

Banswara:

Banswara: पीएम मोदी ने राजस्थान के बांसवाड़ा से  1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।इनमें महि-बांसवाड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट जैसी मेगा स्कीम शामिल है। साथ ही, राजस्थान को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिली है। जिनमें दो वंदे भारत एक्सप्रेस हैं। जनसभा में पीएम ने विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है।पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राजस्थान के बांसवाड़ा पहुँचे पीएम मोदी ने करीब 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये के 12 बड़े प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।Banswara: 

Read also- Chandigarh: लोकसभा अध्यक्ष चंडीगढ़ में विधायी प्रारूपण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। राजस्थान को दो वंदे भारत एक्सप्रेस मिलीं – बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट। तीसरी ट्रेन उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस है। ये ट्रेनें राज्य को उत्तर भारत से जोड़ेंगी, यात्रा समय कम करेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी। मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर में मौजूद रहे यहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विकास कार्यों का जायजा लिया।बांसवाड़ा की विशाल जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, “2014 से पहले 18,000 गाँवों में बिजली का खंभा तक नहीं था। कांग्रेस ने देश की ऊर्जा जरूरतों को नजरअंदाज किया, जबकि हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली दी।”  पीएम मोदी ने कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जैसे इलाकों में अपराध चरम पर था। “हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत है। स्वदेशी का मंत्र अपनाओ – जो देश में बने, वही स्वदेशी है”Banswara: 

Read also-  Sports News: महिला विश्व कप से पहले भारत को झटका, तेज गेंदबाज अरुंधति चोटिल

राजस्थान में पीएम मोदी ने पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से बातचीत की है, जहाँ किसानों ने सोलर पंप से अपनी सफलता की कहानियाँ साझा कीं है।राजस्थान में पीएम मोदी ने विकास के जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास किया है वह राजस्थान के 21 जिलों में फैले हैं। इनमें ऊर्जा, जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी विकास योजनाएं शामिल हैं। इनमें 42,000 करोड़ रुपये का महि-बांसवाड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट भी शामिल है, जो 2,800 मेगावाट क्षमता वाला होगा। यह राजस्थान का दूसरा न्यूक्लियर प्लांट होगा, जो राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।Banswara: 

इसके अलावा, सात सोलर पावर प्रोजेक्ट्स की नींव रखी गई, जिनकी लागत 14,445 करोड़ है। साथ ही, 13,180 करोड़ के तीन पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स लॉन्च हुए, जो राजस्थान से 15.5 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी को देशभर में पहुँचाएँगे।जल संसाधनों के लिए 20,830 करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू हुए, जैसे इसारदा डैम, धौलपुर लिफ्ट प्रोजेक्ट और मोर सागर रिजर्वायर। अमृत 2.0 के तहत 5,880 करोड़ की पेयजल योजनाएँ बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और अजमेर जैसे जिलों में लागू होंगी। पीएम ने 15,000 युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।Banswara:

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *