केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपचुनावों की घोषणा कर दी है। उपचुनाव में हरियाणा की बरोदा सीट पर भी चुनाव की घोषणा हो गई है। बरोदा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे।
चुनाव आयोग की ओर से कई राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपुचनाव की घोषणा मंगलवार को की गई है। इनके लिए 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 16 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं और 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की छंटाई होगी। 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकते हैं तो 3 नवंबर को मतदान करवाए जाएंगे। 10 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे।
इन उपचुनावों में भी ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग चुनाव आयोग करवाएगा। वहीं वोटर्स को वोट डालने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड, बैंक से जारी फोटो वाली पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसी जरूरी आईडी साथ लानी होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

