( प्रदीप कुमार ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के दौरान 14 जुलाई को ‘बैस्टिल डे’ परेड में मुख्य अतिथि रहेंगे। इस मौके पर भारत की तीनों सेना की टुकड़ी यहां मार्चिंग पास्ट में हिस्सा लेंगी। वहीं महिला पायलट वायु सेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व करेंगी।
फ्रांस में 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल दिवस परेड में भारत की भी तीनों सेनाएं शामिल होंगी। खास बात ये है कि इस वर्ष फ्रांस में आयोजित होने वाली ‘बैस्टिल डे परेड’ में पीएम मोदी को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस वर्ष की परेड में भारतीय सशस्त्र बलों के तीनों अंगों की 269 सदस्यीय टुकड़ी फ्रांस की तीनों सेनाओं की टुकड़ी के साथ मार्च करते हुए दिखाई देगी। इसके साथ ही बैस्टिल डे परेड में भारतीय वायुसेना की एक महिला हेलीकॉप्टर पायलट वायुसेना की मार्चिंग दल का नेतृत्व करेंगी। फ्रांस में भारतीय सेना का दल भी परेड की तैयारियां में हिस्सा ले रहा है।
ये भी पढ़ें- PM Modi से CM Manohar Lal की मुलाकात के क्या हैं मायने, Rahul पर क्यों ली चुटकी ?
भारतीय सेना की टुकड़ी में 77 मार्चिंग सैन्यकर्मी और बैंड के 38 सदस्य भी शामिल हैं, जिनका नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप कर रहे हैं। भारतीय नौसेना टुकड़ी का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल जबकि भारतीय वायु सेना की टुकड़ी का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी कर रही हैं। भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान भी परेड के दौरान फ्लाई पास्ट में भाग लेंगे।
14 जुलाई को फ्रांस में ‘फेटे नेशनले फ्रांसेइस’ या राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान इस दिन बैस्टिल पर हमला हुआ था। इस दिवस को उस हमले की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

