(आकाश शर्मा)– Blue Tick controversy BCCI– (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अपने ट्विटर(X) पर DP हर घर तिरंगा के तहत देश का राष्ट्रीय ध्वज लगाया तो उसका ब्लू टिक गायब हो गया। ‘X’ के नए नियमों के कारण प्रोफाइल फोटो बदलने पर यूजर का ब्लू टिक हट जाता है, इस कारण BCCI का भी ब्लू टिक हट गया। ‘X’ ने पिछले दिनों अपनी पॉलिसी अपडेट की थी, जिसका खामियाजा BCCI को भुगतना पड़ा।
15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस के करीब, प्रधान मंत्री ने साथी नागरिकों से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर संबंधित प्रोफ़ाइल तस्वीर को भारतीय तिरंगे झंडे के साथ बदलकर #हरघरतिरंगा आंदोलन में भाग लेने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने स्वयं भी ऐसा ही किया और बीसीसीआई ने भी उसका अनुसरण किया।
“X’ की नई पॉलिसी के कारण टिक हटा
नई पॉलिसी के कारण ही प्रोफाइल फोटो बदलने पर BCCI का ब्लू टिक हट गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने इसी साल एक अप्रैल को अपनी पॉलिसी अपडेट की।
ब्लू टिक क्या है?
यह एक तरह का वेरिफिकेशन होता है। यह बताता है कि अकाउंट ऑफिशियल है। ब्लू टिक किसी भी सोशल मीडिया में की गई पोस्ट उस व्यक्ति, संस्था, को जवाबदेह बनाती है। प्लेटफॉर्म पर ब्लू टिक किसी संस्था या शख्स के ऑफिशियल होने का सबूत रहता है।
और सोशल मीडिया ब्लू टिक अभी भी मौजूद
‘एक्स’ की नई पॉलिसी के कारण BCCI का ब्लू टिक हटा। लेकिन इंस्टाग्राम, फेसबुक, थ्रेड्स और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर BCCI का ऑफिशियल ब्लू टिक मौजूद है।
Read also-Onion Price Hike-टमाटर ने किया लाल अब प्याज निकालेगा आंसू, सितंबर में बढ़ सकती हैं कीमतें
DP बदलने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के CM प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ब्लू टिक तिरंगा DP लगाते ही गायब हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
