Health News: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलते लाइफस्टाइल के कारण करियर बनाने की होड़ में महिलाएं और पुरुष लगभग 30 साल की उम्र के बाद शादी करते हैं।इस कारण ज्यादातर लोगों को बेबी प्लान करने में परेशानियां आ जाती है।आजकल मेल फीमेल दोनों में इनफर्टिलिटी की समस्या जैसे आम बात हो चुकी है।
वर्तमान समय में अधिकतर लोग 30 से 35 साल की उम्र में लोग मां-बाप बनने का सपना देख रहे है।इंडिया में बांझपन या इनफर्टिलिटी के पीछे एक चौंकाने वाली खबर सामने आई।हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों में आईवीएफ के जरिए पेरेंट्स बनने के लिए आए करीब 100 में से 10 लोगों को जेनाइटल टीबी डायग्नोस का पता लगा।जो अधिकतर महिला और पुरुष को बच्चे पैदा करने में मुसीबत बन चुकी है ।
Read also-Paris Olympics : मनु भाकर फाइनल में पहुंची, सांगवान 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट से हई बाहर
जानें जेनाइटल टीबी क्या है –आपको बता दें कि जब महिला या पुरुष में टीबी का संक्रमण फैलोपियन ट्यूब के द्रारा यूट्रस में फैल जाता है,तो इसे जेनाइटल टीबी कहते है।ये बीमारी महिलाओं के जननांग,ओवरी और सर्विक्स को प्रभावित कर सकती है.इसे पेल्विक टीबी भी कहा जाता है.पुरुषों में जेनाइटल टीबी शुक्राणुओं को शरीर में पहुंचने में बाधा उत्पन्न कर सकते है।
जेनाइटल टीबी के लक्षण – जेनाइटल टीबी के लक्षण सामान्य नहीं होते जिसके कारण इस बीमारी को पहचाने में समय लग सकता है।जेनाइटल टीबी में अनेक बार वजन घटना,थकान और बुखार, मासिक धर्म में असामान्य रूप से अधिक खून बहना आदि लक्षण हो सकते है।अगर आपको ये लक्षण दिखाई दे तब आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ।
Read also-पी.वी सिंधु की निगाहें लगातार तीसरे मेडल पर, सात्विक-चिराग के निशाने पर पहला डबल बैडमिंटन गोल्ड
गर्भधारण में बाधा हो सकती है -हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार जेनाइटल टीबी की वजह से गर्भधारण में समस्या हो सकती है। महिला या पुरुष में ये बीमारी हो सकती है।ऐसे में बिना संकोच डॉक्टर से सलाह ले। ऐसे में यह जरूरी है कि बांझपन, पुरानी पेल्विक दर्द और मासिक धर्म की गड़बड़ी वाले रोगियों की टीबी की जांच हो।