Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में वोट खरीद रही है।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसको मर्जी हो वोट दे देना लेकिन उन्हें बिल्कुल वोट मत देना जो आपको वोट खरीदना चाहते हैं।उन्होंने कहा, “यह इनका भ्रष्टाचार का पैसा है इनसे ये सब ले लेना लेकिन अपना वोट मत बिकने देना। इनके पास ये पैसा कहां से आ रहा है, ये इन्होंने आप सभी को लूट के पैसा कमाया है वही अब पैसा बांट रहे हैं।”
Read also-Politics News: दिल्ली में सियासत तेज, केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया
अपना वोट मत बेचना- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपको वोट का अधिकार बाबा साहब ने दिलवाया और इस बेशकीमती वोट को एक साड़ी में अपना वोट मत बेचना। अभी ये लोग और पैसा देंगे। इस पैसे के लिए अगर आपने वोट बेच दिया तो मान लेना आपने देश बेच दिया।
ये वोट बहुत कीमती है- अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी- तो मेरा आपसे निवेदन है, जितना उससे खो सकते हो, छीन सकते हो, उतना पैसा इन लोगों से ले लो, उन्होंने आप ही पैसा लूट रखा है, देश को इन्होंने बेइंतहा लूटा है, अरबों-खरबों रुपये है इनके पास। जितना इन से लूट सकते हो, इनको लूट लो पर अपना वोट मत बेचना किसी भी हालात में। आपका वोट 1100 रुपये से ज्यादा कीमती है, आपका वोट चादर से एक चादर से ज्यादा कीमती है।बाबा साहब ने आपके लिए जो संघर्ष किया और बाकी लोगों से लड़-लड़ के आपको वोट दिलवाया, उस वोट को एक चादर, एक साड़ी और 1100 रुपये में मत बिकने देना, ये वोट बहुत कीमती है। ये वोट बेशकीमती है और इस जनतंत्र को बचाना, हमारी सबकी जिम्मेदारी है। अगर ये 1100-1100 रुपये में वोट खरीदने लग गए तो आप समझ लेना कि पूरा देश खत्म हो जाएगा। देश का जनतंत्र खत्म हो जाएगा।
Read also-बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर तेजस्वी यादव ने बोला राज्य सरकार पर सियासी हमला
कोई स्कूल नहीं बनाएंगे – बाबा साहब का सपना खत्म हो जाएगा। अगर जनतंत्र ही नहीं बचेगा तो फिर तो जिसके पास पैसा है वो 1100 क्या कल 2200 रुपये देकर वोट खरीद लेगा, तीन हजार देकर वोट खरीद लेगा। फिर तो इस देश के ऊपर बड़े-बड़े सेठ साहूकारों का राज हो जाएगा। आपके बच्चों को, आपके बच्चों के भविष्य के लिए आपके लिए कोई स्कूल नहीं बनाएंगे, आपके लिए कोई अस्पताल नहीं बनाएगा, आपके लिए कोई सड़कें नहीं बनाएगा, आपके लिए कोई कुछ नहीं बनाएगा। अगर आपने अपने वोट को बेचना शुरू कर दिया तो। इस देश के ऊपर लुटेरों का राज हो जाएगा।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter