PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एएपी को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ बताया और कहा कि राजधानी पिछले दस सालों से उसकी सरकार के तहत पीड़ित है।झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को फ्लैट देने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, “इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हो, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं।
Empowering the people of Delhi with better opportunities and quality of life remains our unwavering commitment, reflecting in the projects being inaugurated today! pic.twitter.com/xr64rrDm9m
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2025
Read also- Politics: बिहार में नहीं थम रहा BPSC विवाद, पप्पू यादव के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस
देशवासियों को पक्का घर मिले- साथियो देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।”पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों और बीजेपी विचारक वीर सावरकर के नाम पर कॉलेज की आधारशिला रखी।600 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का मकसद शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।
Read also- Sports: खो-खो विश्व कप में भारत- नेपाल के बीच महामुकाबला, टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफी की गई लॉन्च
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री: इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हो, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं। साथियो देश भली भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों के घर उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।”
