दिल्‍ली में आज इन रूट्स से बचें, राष्‍ट्रपति शपथ ग्रहण के कारण कई रूट किये डायवर्ट

Congress protest: कावंड़ यात्रा- आज इन सड़कों का ना करें उपयोग | Total tv | live

अजीत सिंह की रिपोर्ट देश में आज नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह है। द्रौपदी मुर्मू के तौर पर कुछ देर में देश को 15वां राष्‍ट्रपति मिल जाएगा। इसी समारोह की वजह से कई वीआईपी मूवमेंट होंगेदेश के कई राज्यों के राज्यपाल, बड़े नेता, मंत्री, सांसद राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, वहीं कई देशों के राजदूत और बड़े अधिकारी भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। इसी को देखते हुए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। traffic police advisory, 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में लोगों को ज्‍यादातर रूट पर आज सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक बचने की सलाह दी गई है ताकि लोगों को हैवी ट्रैफिक का सामना ना करना पड़ेtraffic police advisory,

 

Read Also आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी द्रौपदी मुर्मू

 

सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जिन रूट्स पर जाने से बचना है उनमें कौटिल्य गोलचक्कर मार्ग, तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, विजय चौक, के कामराज मार्ग, सुनहरी मस्जिद, रफी मार्ग, रेलभवन गोलचक्कर, रायसीना रोड, राजेन्द्र प्रसाद मार्ग, मौलाना आजाद रोड और मोतीलाल नेहरू मार्ग पर वीआईपी मूवमेंट रहेगी। इस वजह से सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन रूट्स पर जाने से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई हैtraffic police advisory,

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

traffic police advisory,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *