BGT, IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, यशस्वी जायसवाल शून्य पर हुए आउट

BGT, IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी-2024 के लिए पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। यह डे-नाइट टेस्ट मैच है जिसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। BGT के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यशस्वी जायसवाल(0) के रूप में पहले झटके के साथ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिलहाल खबर लिखने तक भारत ने 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए हैं।

Read Also: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन न होने को लेकर BJP ने हस्ताक्षर अभियान किया शुरू

आपको बता दें, पर्थ में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराने के बाद भारत फिलहाल पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। वहीं IND vs AUS के दूसरे टेस्ट के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड में तीन बदलाव किए हैं। पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैच में चूकने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह अपने सबसे अनुभवी पिंक बॉल गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के साथ जाने का विकल्प चुना है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जडेजा की टीम में वापसी का इंतजार है।

Read Also: Waste To Art: स्वच्छ शहर का खिताब जीतने के साथ इंदौर ने शुरू की ये नई पहल 

रोहित शर्मा और गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया है। BGT में दूसरे मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान ने दोहराया कि वह टीम की खातिर ओपनर के रूप में अपनी सामान्य स्थिति के बजाय मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच से चूक गए थे, जबकि गिल को खेल से पहले अभ्यास के दौरान अपनी उंगलियों में चोट लगने के कारण IND vs AUS के पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *