(प्रदीप कुमार): कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल से शुरू की जाने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं है, इसका उद्देश्य केवल देशवासियों के लिए न्याय मांगने का है।यह बातें वेणुगोपाल ने मणिपुर के इंफाल में कहीं। वेणुगोपाल यात्रा की शुरुआत से पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए इंफाल पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वेणुगोपाल ने उम्मीद जताई कि मणिपुर सरकार मैदान के इस्तेमाल की अनुमति देगी, जिसकी अनुमति अब तक नहीं दी गई है।
कांग्रेस महासचिव ने स्पष्ट किया कि यात्रा में कुछ भी राजनीतिक नहीं है और न ही इसका चुनाव से कोई लेना-देना है। पहले निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा भी राजनीतिक नहीं थी और भारत जोड़ो यात्रा ने केवल प्रेम और सद्भाव का संदेश फैलाया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा देशवासियों और मणिपुर के लोगों लिए न्याय मांगेगी।वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4,500 किलोमीटर की दूरी तय की थी, वहीं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वह लगभग 6,500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
इससे पहले, वेणुगोपाल ने मणिपुर पीसीसी मुख्यालय में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य गइखंगम, मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र, कांग्रेस प्रभारी गिरीश चोडनकर और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
