Bharat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया 2.0’ पहल उन उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होगी जो अगले 25 साल में वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा होंगे।शाह ने यहां फाइनेंशियल एक्सप्रेस बेस्ट बैंक पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विश्लेषक अब भारत की विकास गाथा को स्वीकार कर रहे हैं।
Read also- Chandigarh: लोकसभा अध्यक्ष चंडीगढ़ में विधायी प्रारूपण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे
शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी से ग्रस्त रहे बैंकिंग क्षेत्र में सुधार शुरू किए। पिछले 10 वर्षों में सबसे गरीब लोगों को बैंकों तक पहुंच प्रदान करने के लिए कुल 53 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं।’’Bharat:
Read also- समीर वानखेड़े ने खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या है मामला
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) से संबंधित आंकड़ों में पारदर्शिता लेकर आई है और सरकार ने बैंकों में 3.10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डाली है।उन्होंने कहा, ‘‘मेक इन इंडिया 2.0 पहल उन उभरते क्षेत्रों पर केंद्रित होगी जो अगले 25 वर्षों में वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा होंगे।’’Bharat: