Bharatpur MBBS Student Suicide : राजस्थान के भरतपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक युवक ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि अलवर निवासी अविरल सैनी (23) शुक्रवार सुबह छात्रावास की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। सैनी एमबीबीएस के तृतीय वर्ष का छात्र था और उसकी शुक्रवार को परीक्षा थी।Bharatpur MBBS Student SuicideBharatpur MBBS Student Suicide
Read also – नेटफ्लिक्स पर दिखेगा कपूर परिवार का जादू, आ रहा है ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’
घटना की जानकारी मिलने के बाद सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।सेवर थाना प्रभारी सतीश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हॉस्टल रूम से मिले साक्ष्यों का भी विश्लेषण किया जाएगा। पिछले वर्ष एक विषय का पेपर खराब होने से तनाव में था छात्र बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष PSM विषय में एक पेपर खराब होने के कारण मानसिक दबाव में चल रहे थे।Bharatpur MBBS Student SuicideBharatpur MBBS
Read also- Viral Video : BJP नेता का बेटा हूं, इतना कहकर टोल बूथ कर्मचारी को पीटने लगा शख्स
परिजनों और साथियों का कहना है कि पेपर को लेकर वह काफी तनावग्रस्त रहते थे और आज होने वाली परीक्षा को लेकर भी बेहद चिंतित थे।पुलिस ने कहा कि जब उसके दोस्त उसे जगाने गए तो कमरा अंदर से बंद था। जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उन्होंने खिड़की से देखा कि अविरल पंखे से लटका हुआ था। उसे आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच की जा रही हैBharatpur
 
			
 
	 
						 
						