(अनिल कुमार): भजन लाल के पौते भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा से उपचुनाव जीत कर भाजपा के विधायक के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। भव्य के विधानसभा का सदस्य बनते ही विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या भी 40 से बढ़कर 41 हो गई है ।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल परिवार की तीसरी पीढ़ी ने हरियाणा की सत्ता में हिस्सेदारी ग्रहण कर ली। भजन लाल के पौते भव्य बिश्नोई ने आदमपुर विधानसभा से उपचुनाव जीत कर भाजपा के विधायक के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। भव्य हरियाणा विधानसभा के सबसे युवा विधायक हैं और इनकी उम्र 29 साल है। भव्य के विधानसभा का सदस्य बनते ही विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या भी 40 से बढ़कर 41 हो गई है।
Read also: सस्ते लोन के लालच में लोग हो रहे हैं साइबर ठगी का शिकार
भव्य बिश्नोई ने आदमपुर सीट खाली होने पर उपचुनाव लड़ा है। आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने वर्ष 2019 कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता था मगर बाद में कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस को अलविदा कहते हुए भाजपा में शामिल हो गए और विधायक पद से भी इस्तिफा दे दिया।
फिलहाल भव्य बिश्नोई भजन लाल परिवार की राजनीति को आगे किस मुकाम तक ले जांएगे यह अभी देखना होगा, मगर भजन लाल परिवार की तीसरी पीढ़ी का सफर शुरू हो चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

